चुनावी साल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हर वर्ग को साधने में जुटे हुए है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इसके अन्तर्गत ही शिवराज कैबिनेट ने बुधवार को बेरोजगार युवाओं के लिए मुख्यमंत्री सीखा-कमाओ योजना को मंजूरी दे दी। इसके लिए बेरोजगार युवाओं को आठ से दस हजार रुपये प्रतिमाह काम सीखने के दौरान दिए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि बेरोजगारी भत्ता देना बेमानी है। इस वजह से हम बैसाखी नहीं बल्कि उड़ने के लिए पंख दे रहे हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को बताया कि बेरोजगार बेटे-बेटियों के लिए एक नई योजना सीखो-कमाओ को कैबिनेट ने मंजूरी दी है। इस योजना में काम सीखने के बदले पैसा दिया जाएगा। सीएम ने कहा कि इस योजना के तहत 12वीं, आईटीआई, ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट पात्र होंगे।
मीडिया सूत्रों की माने तो, सीएम शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में बुधवार को मुख्यमंत्री निवास स्थित समत्व भवन में मंत्री परिषद की विशेष बैठक आयोजित हुई। इस बैठक में ‘मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना’ का प्रेजेंटेशन हुआ। इसके बाद मंत्री परिषद ने इस योजना को मंजूरी दे दी। आईटीआई से लेकर हायर एजुकेशन कंप्लीट कर चुके युवाओं को प्रशिक्षण के दौरान मिलेंगे 8 से 10 हजार रुपए प्रति माह स्टाइपेंड दिया जाएगा।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें