भोपाल: बरखेड़ा BHEL ISKCON में चार दिवसीय नौका विहार महोत्सव का आयोजन कल से आरम्भ हुआ जो कि 14 जून तक मंदिर प्रांगण में हर शाम को आयोजित किया जाएगा। कल निर्जला एकादशी पर संकीर्तन और जाप के साथ शाम के समय राधा कृष्णा को नौका विहार करवाया गया इस हेतु मुख्य विग्रह को विशेष श्रृंगार कर सजाया गया और नौका की भी फूल मालाओ से सजावट की गई। #ISKCON भेल के प्रमुख और भगवत गीता, भागवतम एवं भगवान की लीलाओ के मर्मज्ञ विद्वान रसानंद प्रभु ने इस सम्बन्ध में DailyAawaz की Team DA को बताया कि द्वापर से ही यह प्रथा है और द्वापर में भगवान, राधारानी व अन्य गोपियों के साथ यमुना जी में नौका विहार किया करते थे। उन्होंने बताया कि भगवान की उसी लीला और संस्मरण को लेकर नौका विहार का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है।
इस कार्यक्रम में DailyAawaz के सौजन्य से तीन दिन की भोग और आरती रखी गई है। रसानंद प्रभु ने बताया कि इस चार दिवसीय कार्यक्रम में नौका विहार के साथ भगवान की लीलाओ को लेकर विभिन्न कार्यक्रम और इन्ही कार्यक्रमों से सम्बंधित प्रसाद भी रखा गया है। इस विशेष कार्यक्रम में प्रभु रसानंद के निर्देशन में धर्मेंद्रकृष्ण प्रभु, सुबाहु श्यामसुंदर प्रभु, दयावीर प्रभु, सुशोभन प्रभु एवं अन्य भक्तगण विभिन्न जिम्मेदारियों के साथ दिन-रात कार्यरत है।
Hare krishna,