मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल करने किए जाने के बाद मल्लिकार्जुन खड़गे ने राज्यसभा में नेता विपक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफा देने के बाद खड़गे ने कहा कि कांग्रेस के एक नेता एक पद वाले नियम के तहत उन्होंने ये कदम उठाया है। मीडिया की माने तो, मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपना इस्तीफा कांग्रेस अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को भेज दिया है।
मीडिया सूत्रों के हवाले से सामने आई जानकारी के अनुसार, कांग्रेस अध्यक्ष पद के उम्मीदवार मल्लिकार्जुन खड़गे अब राज्यसभा में नेता विपक्ष नहीं रहेंगे। मल्लिकार्जुन खड़गे ने राज्यसभा में नेता विपक्ष के पद से सोनिया गांधी को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। मीडिया की माने तो बताया जा रहा है कि कांग्रेस में ‘एक व्यक्ति एक पद’ के सिद्धांत के अन्तर्गत खड़गे ने यह इस्तीफा दिया है।