मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, झारखंड के हजारीबाग से बेहद दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। कुंभ स्नान करके रांची लौट रही एक टाटा सूमो सोमवार को चरही में एक खड़े ट्रक से टकरा गई, जिससे तीन यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं इस हादसे में चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा चरही एनएच-33 पर बिरसा मैदान के पास स्थित तीखे मोड़ पर हुआ, जब टाटा सूमो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से जा टकराई। मृतकों और घायलों की पहचान रांची के बेड़ों क्षेत्र के निवासियों के रूप में हुई है।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, स्थानीय पुलिस और राहगीरों की मदद से घायलों को तुरंत शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। घटना सुबह करीब 6:00 की है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि दुर्घटना ड्राइवर की लापरवाही से हुई या सड़क किनारे खड़े ट्रक के कारण। मृतकों के नाम का पता अभी नहीं चल सका है। दुर्घटनास्थल पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मोड़ पर खड़े ट्रक को देखकर ड्राइवर वाहन पर नियंत्रण नहीं रख सका, जिसकी वजह से यह दर्दनाक हादसा हो गया। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि हाईवे पर वाहनों के गलत तरीके से पार्किंग को लेकर सख्त नियम बनाए जाएं, जहां तहां खड़े वाहन दुर्घटना का कारण बन रहे हैं।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें