मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, महाकुंभ में 13 की रात 12 बजे के बाद 14 जनवरी को मकर संक्रांति के अवसर पर स्नान के लिए मुजफ्फरपुर जंक्शन से हजारों श्रद्धालुओं के साथ साधु-संत, महात्माओं का जत्था रविवार को रवाना हुआ। स्पेशल ट्रेनों के साथ 14 ट्रेनें प्रयागराज जंक्शन से गुजर रही है। इसको लेकर सभी ट्रेनों में भारी भीड़ चल रही है। फरवरी के अंत तक भी प्रयागराज जाने के लिए किसी ट्रेन में कंफर्म बर्थ नहीं मिलेगी। वहीं, प्रयागराज से मुजफ्फरपुर की ओर आने के लिए मार्च तक किसी भी ट्रेन में बर्थ उपलब्ध नहीं हैं। भीड़ को लेकर बरौनी-गोंदिया, बरौनी-अहमदाबाद सहित आधा दर्जन से अधिक ट्रेनों की स्लीपर बोगियों में रिग्रेट लग गया है। उन ट्रेनों के स्लीपर कोच में भी टिकट नहीं मिल सकती। प्रयागराज में महाकुंभ मेले का पहला अमृत (शाही) स्नान आज यानी 13 जनवरी को पौष पूर्णिमा पर होगा। दूसरा अमृत स्नान 14 जनवरी को मकर संक्रांति के अवसर पर होगा। 29 जनवरी को मौनी अमावस्या के दिन तीसरा शाही स्नान होगा। 02 फरवरी को वसंत पंचमी के दिन चौथा शाही स्नान होगा। 12 फरवरी माघ पूर्णिमा को पांचवां शाही स्नान होगा। 26 फरवरी महाशिवरात्रि के दिन आखिरी शाही स्नान होगा।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, मुजफ्फरपुर, मोतिहारी, शिवहर, सीतामढ़ी, नेपाल आदि से मुजफ्फरपुर जंक्शन पर ट्रेन पकड़ने आए साधु-संत पवन एक्सप्रेस से रवाना हुए। उन्होंने कहा कि सोमवार को दोपहर तीन बजे वहां पहुंचेंगे। 12 बजे रात के बाद मकर संक्रांति के अवसर पर स्नान करेंगे। उसके बाद लौटेंगे। जिन लोगों को ट्रेन, बस में जगह नहीं मिलेगी। वे आसपास के इलाके में रहने वाले सगे-संबंधी के यहां ठहर जाएंगे। भीड़ थोड़ी कम होने पर चलेंगे।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें