आज 30 दिसंबर को अंतरिक्ष अनुसंधान के क्षेत्र में भारत को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने वाले महान वैज्ञानिक डॉ. विक्रम साराभाई की पुण्यतिथि है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस मौके पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव समेत कई नेताओं ने उन्हें याद करते हुए विनम्र श्रद्धांजलि दी है। सीएम मोहन यादव ने अपने सोशल मीडिया मंच पर कहा- भारत के अंतरिक्ष कार्यक्रम के जनक, मां भारती के गौरव, महान वैज्ञानिक डॉ. विक्रम साराभाई की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि, आपने विज्ञान को नया आयाम दिया, अंतरिक्ष अनुसंधान के क्षेत्र में भारत को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई, जो युवाओं के लिए सदैव प्रेरणादायी रहेगा। विक्रम साराभाई की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ।
भारत के अंतरिक्ष कार्यक्रम के जनक, मां भारती के गौरव, महान वैज्ञानिक डॉ. विक्रम साराभाई जी की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि।
आपने विज्ञान को नया आयाम दिया, अंतरिक्ष अनुसंधान के क्षेत्र में भारत को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई,जो युवाओं के लिए सदैव प्रेरणादायी… pic.twitter.com/tdo6Sshxhn
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) December 30, 2023
मीडिया की माने तो, वहीं पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, अपने असाधारण समर्पण से देश की प्रतिष्ठा को नवीन ऊंचाइयों पर स्थापित करने वाले, भारतीय अंतरिक्ष कार्यक्रम के जनक विक्रम साराभाई जी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ। विज्ञान के माध्यम से मां भारती की अतुलनीय सेवा के लिए आप जैसे गुणी सपूत को युगों-युगों तक याद किया जायेगा।
अपने असाधारण समर्पण से देश की प्रतिष्ठा को नवीन ऊंचाइयों पर स्थापित करने वाले, भारतीय अंतरिक्ष कार्यक्रम के जनक श्री विक्रम साराभाई जी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ।
विज्ञान के माध्यम से मां भारती की अतुलनीय सेवा के लिए आप जैसे गुणी सपूत को युगों – युगों तक याद… pic.twitter.com/UBcNXlcMRR
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) December 30, 2023
बता दें, 30 दिसंबर 1971 को तिरुवनंतपुरम के कोवलम में महान वैज्ञानिक विक्रम साराभाई का निधन हुआ था। विक्रम साराभाई भारत के प्रमुख वैज्ञानिक थे। इन्होंने भारत को अंतरिक्ष अनुसंधान के क्षेत्र में नई ऊँचाईयों पर पहुँचाया और अंतर्राष्ट्रीय मानचित्र पर देश की उपस्थिति दर्ज करा दी।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें