महाराष्ट्र के पुणे में आज से शुरू होने जा रही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की तीन दिवसीय समन्वय बैठक में पर्यावरण अनुकूल जीवनशैली और सामाजिक सौहार्द बनाए रखने जैसे मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, एक विज्ञप्ति के अनुसार, संघ से जुड़े लगभग 36 संगठन वार्षिक सम्मेलन में भाग लेंगे, जिसमें इसके प्रमुख मोहन भागवत सहित RSS के शीर्ष नेता शामिल होंगे। विज्ञप्ति में कहा गया कि सम्मेलन में 5 मुख्य विषयों पर चर्चा की जाएगी जिसमें पर्यावरण अनुकूल जीवन शैली, जीवन मूल्य आधारित परिवारिक प्रणाली और सामाजिक सौहार्द, स्वदेशी आदि शामिल हैं। RSS के एक पदाधिकारी ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) के अध्यक्ष जेपी नड्डा भी बैठक में शामिल होंगे।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें