महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्य के वर्तमान उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का 22 जुलाई को जन्मदिन होता है। मीडिया की माने तो, अपने इस जन्मदिन पर वह 53 साल के हो गए हैं। BJP की छात्र शाखा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्य से लेकर नागपुर के सबसे कम उम्र के मेयर बनने, फिर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किए जाने और फिर राज्य का मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री बनने तक के सफर में देवेंद्र फडणवीस की राजनीतिक उपलब्धियां कई हैं।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्य के मौजूदा उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस का 22 जुलाई को जन्मदिन है। अपने जन्मदिन पर वह 53 साल के हो गये हैं। BJP की छात्र शाखा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्य होने से लेकर नागपुर के सबसे युवा मेयर बनने, फिर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त होने और फिर राज्य के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री बनने तक, देवेंद्र फड़नवीस की राजनीतिक उपलब्धियां कई हैं। देवेन्द्र फड़नवीस का जन्म महाराष्ट्र के नागपुर में रहने वाले एक मराठी हिंदू परिवार में हुआ था। उनके पिता का नाम गंगाधर फड़नवीस और माता का नाम सरिता फड़नवीस है। पिता गंगाधर फड़नवीस नागपुर से महाराष्ट्र विधान परिषद के सदस्य के रूप में कार्यरत थे और माँ विदर्भ हाउसिंग क्रेडिट सोसाइटी की पूर्व निदेशक थीं।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें