महाराष्ट्र : कांग्रेस के इकलौते लोकसभा सांसद बालू धानोरकर का हुआ निधन

0
55

कांग्रेस सांसद सुरेश धानोरकर उर्फ बालूभाऊ धानोरकर का आज निधन हो गया। मीडिया की माने तो, वह महाराष्ट्र से कांग्रेस के इकलौते लोकसभा सांसद थे और 2019 के चुनावों में उन्होंने चंद्रपुर सीट पर जीत हासिल की थी। किडनी स्टोन की बीमारी से पीड़ित धानोरकर का दिल्ली के एक अस्पताल में इलाज चल रहा था। बता दें कि उनके पिता नारायण धानोरकर का निधन 2 दिन पहले ही हुआ था। महाराष्ट्र कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता अतुल लोंढे पाटिल ने ट्वीट कर जानकारी दी कि धानोरकर का पार्थिव शरीर मंगलवार की दोपहर दिल्ली से वरोरा लाया जाएगा।

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, महाराष्ट्र में कांग्रेस के एकमात्र सांसद बालू धानोरकर का निधन हो गया है। बालू धानोरकर का दिल्ली के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था लेकिन मंगलवार सुबह उनका निधन हो गया। कांग्रेस के एक नेता ने यह जानकारी दी। 48 वर्षीय बालू धानोरकर अपने पीछे पत्नी प्रतिभा धानोरकर और दो बेटे छोड़ गए हैं। प्रतिभा धानोरकर भी विधायक हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बालासाहेब थारोट ने बताया कि बालू धानोरकर को बीते हफ्ते किडनी में पथरी की समस्या के चलते नागपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि बाद में तबीयत बिगड़ने पर उन्हें एयर एंबुलेंस से दिल्ली के मेदांता अस्पताल में शिफ्ट किया गया था। जहां मंगलवार को उनका निधन हो गया। मीडिया सूत्रों  की माने तो, बालू धानोरकर ने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत बालासाहब ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना से किया था और साल 2014 में पहली बार चंद्रपुर जिले से विधानसभा चुनाव लड़ा। हालांकि धानोरकर चंद्रपुर सीट से ही लोकसभा चुनाव लड़ना चाहते थे। जब पार्टी ने टिकट नहीं दिया तो धानोरकर कांग्रेस में शामिल हो गए। धानोरकर ने कांग्रेस की सदस्यता ली और चंद्रपुर लोकसभा सीट पर हुए चुनाव में भाजपा के हंसराज अहीर को हरा दिया। साल 2019 में बालू धानोरकर की पत्नी प्रतिभा धानोरकर ने वरोरा भद्रावती विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा और वह विधायक बन गईं।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

 

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here