महाराष्‍ट्र के कई हिस्‍सों में आज लगातार चौथे दिन तेज वर्षा जारी

0
181

महाराष्‍ट्र के कई हिस्‍सों में आज लगातार चौथे दिन तेज वर्षा जारी रही। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों में मुम्‍बई और कोंकण के कई हिस्‍सों तथा मध्‍य महाराष्‍ट्र में मूसलाधार वर्षा का अनुमान व्‍यक्‍त किया है। एहतियात उपायों के तौर पर राष्‍ट्रीय आपदा मोचन बल-एन डी आर एफ की कई टीमों को तेज वर्षा वाले क्षेत्रों में तैनात किया गया है।

मुम्‍बई और इससे सटे इलाकों में आज पूरे दिन तेज बारिश से राहत नहीं मिली। निचले इलाकों के जलमग्‍न होने और सडकें अवरूद्ध होने से सामान्‍य जन-जीवन पर असर पडा है। मुम्‍बई और इससे सटे ठाणे जिले के बीच उपनगरीय रेल सेवाओं में कुछ समय का विलम्‍ब हुआ।

 

courtesy newsonair

 

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here