महाराष्ट्र के चंद्रपुर में भीषण सड़क हादसा हो गया। मीडिया की माने तो, इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि एक कार नागपुर से नागभीड़ की तरफ जा रही थी तभी प्राइवेस बस से उसकी टक्कर हो गई। वहीं इस भयानक हादसे में कार सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक की अस्पताल ले जाते समय और दूसरे की इलाज के दौरान मौत हो गई।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, महाराष्ट्र के नागपुर से भीषण सड़क हादसे की खबर आई है। नागपुर से नागभीड आ रही कार और निजी बस के बीच कंपा गांव के पास भीषण टक्कर हो गई। हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में 2 पुरुष और 3 महिलाएं और एक बच्ची शामिल हैं। 4 लोगों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया, जबकि 2 लोगों की अस्पताल ले जाते समय मृत्यु हो गई। सभी मृतक नागपुर के रहने वाले हैं। वहीं, दो लोग घायल बताए जा रहे हैं। मीडिया सूत्रों की माने तो, नागपुर का एक परिवार अल्टो कार से वहां से नागभीड की ओर आ रहा था। कंपा गांव के पास से गुजरते समय नागभीड से आ रहे कार चालक का वाहन से नियंत्रण हटने से सीधे तेज रफ्तार निजी बस से टकरा गई। हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए। गैस कटर से कार के दरवाजे तोड़कर शव को बाहर निकाला गया।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें