मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ,अंबरनाथ इलाके में केमिकल फैक्टरी में गैस लीक हो गई है, जिसके बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। बताया जा रहा है कि लोगों को आंखों में जलन और गले में खरास की समस्या हो रही है। कई लोगों ने दम घुटने की भी शिकायत की है। इस बीच अधिकारियों ने लोगों से अपने-अपने घरों में रहने की अपील की है। मौके पर फायर ब्रिगेड के अधिकारी मौजूद हैं। फायर ब्रिगेड के चीफ फायर ऑफिसर भागवत सोनवणे ने बताया कि घटना गुरुवार रात 11 बजे की है। गैस लीक होने के बाद लोगों ने आंखों में जलन और सांस लेने में तकलीफ की शिकायत की थी। सूचना मिलते ही हमारी टीम मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया। उन्होंने बताया, अब कम्पनी में लीकेज कम हो गई है। गैस लीकेज के कारण किसी के हताहत या हॉस्पिटल में भर्ती होने की कोई खबर नहीं है और स्थिति नियंत्रण में है।
जानकारी के लिए बता दें कि, अंबरनाथ फायर ब्रिगेड के अधिकारियों ने बताया कि उन्हें देर रात गैस लीक की सूचना मिली, जिसके बाद राहत कार्य के लिए फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची है। बताया जा रहा है कि गैस लीक के कारण सड़कों पर अंधेरा जैसा छा गया है, लोग नाक-मुंह ढक कर निकल रहे हैं। बी केबिन रोड पर धुएं जैसा हो गया है।
Image Source : Social media,
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें