मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बीते वर्ष महाराष्ट्र के दादर पुलिस स्टेशन परिसर में सीएम शिंदे व ठाकरे गुट के बीच हुई झड़प व गोली चलने के मामले में नया खुलासा हुआ है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया, घटना के बाद हमने सर्वांकर के लाइसेंसी हथियार को जब्त कर दिया था और जांच के लिए इसे फारेंसिक लैब भेजा गया था। रिपोर्ट में पुष्टि हुई है कि गोली उनके ही लाइसेंसी हथियार से चलाई गई थी।
मीडिया की माने तो, गणेश विसर्जन के दिन शिंदे समूह के विधायक सदा सरवणकर के पुत्र समाधान सरवणकर और शिवसेना कार्यकर्ताओं के बीच कहासुनी हो गई थी। जिसके बाद दोनों गुट आपस में भिड़ गए। पिछले साल सितंबर में दादर पुलिस स्टेशन परिसर में चलाई गई थी, जिसके बाद अब बैलेस्टिक रिपोर्ट से पुष्टि हुई है कि परिसर में चलाई गई गोली शिवसेना विधायक सदा सर्वांकर के लाइसेंसी हथियार से चली थी। यह घटना तब हुई थी जब गणेश विसर्जन के दिन दोनों गुट के शिवसेना में मारपीट हुई थी।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें