महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में पुलिस मुठभेड़ में 38 लाख रुपये के इनामी तीन नक्सली मारे गए। मीडिया की माने तो, गढ़चिरौली के DIG संदीप पाटिल ने बताया, ”अहेरी तहसील के मन्ने राजाराम में पुलिस के साथ मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए। पुलिस ने तीनों के शव बरामद कर लिए हैं। मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों पर 38 लाख रुपये का इनाम था।”
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, महाराष्ट्र पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए मुठभेड़ में तीन बड़े नक्सिलयों को मार गिराया है। गढ़चिरौली जिले के केदमारा जंगल में रविवार को पुलिस के साथ मुठभेड़ में दलम कमांडर समेत तीन नक्सली मारे गए। मारे गए नक्सलियों पर 38 लाख रुपए का इनाम था। गढ़चिरौली के पुलिस अधीक्षक नीलोत्पल ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि माने राजाराम और पेरिमिली सशस्त्र चौकी के बीच वन क्षेत्र में नक्सलियों के पेरिमिली और अहेरी दलम के सदस्य डेरा डाले हुए हैं। सूचना के बाद प्रहिता से पुलिस की सी-60 फोर्स की दो यूनिट को जंगल क्षेत्र में तलाशी अभियान के लिए भेजा गया था। ऑपरेशन के दौरान नक्सलियों की ओर से दलों पर गोलीबारी की गई। इस पर जवाबी फायरिंग की गई। गोलीबारी के बाद पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाया तो तीन नक्सलियों के शव बरामद हुए।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें