महाराष्ट्र: महिला ने लौह इस्पात समिति से ठगे 54 करोड़ रुपये, बैंक अधिकारी बनकर लगाया चूना

0
45
Maharashtra: महिला ने लौह इस्पात समिति से ठगे 54 करोड़ रुपये, बैंक अधिकारी बनकर लगाया चूना
Image Source : Amar Ujala

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, महाराष्ट्र के नवी मुंबई में एक महिला ने बैंक अधिकारी बनकर लौह इस्पात बाजार समिति से 54 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी को अंजाम दे दिया। समिति की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। समिति ने शिकायत में बताया कि नवी मुंबई के कलामबोली इलाके में स्थिति लौह-इस्पात बाजार समिति के लोगों से जून 2022 में आरोपी महिला मिली। महिला ने खुद को पनवेल स्थित एक राष्ट्रीय बैंक की अधिकारी बताया।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, आरोपी महिला ने समिति के लोगों का पहले विश्वास जीता और फिर उन्हें फिक्स्ड डिपॉजिट में समिति के धन को निवेश करने की सलाह दी। इसके एवज में महिला ने समिति को भारी-भरकम ब्याज का लालच दिया। समिति के सदस्यों को शक न हो, इसके लिए आरोपी महिला ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर फर्जी कोटेशन भी दिखा दी। जब समिति के लोगों को महिला पर विश्वास हो गया तो समिति ने 54.28 करोड़ रुपये का निवेश कर दिया। आरोपी महिला ने निवेश की फर्जी रसीदें भी दिखाईं।

मीडिया में आई खबर के अनुसार, सावधि जमा की समयसीमा पूरी होने के बाद जब समिति ने महिला से रिफंड और ब्याज की मांग की तो महिला टाल-मटोल करने लगी और कई बार कहने के बावजूद पैसे नहीं दिए। महिला ने समिति को बैंक का एक फर्जी दस्तावेज भी दिखाया, जिसमें पैसे लौटाने के लिए और समय देने की मांग की गई थी। हालांकि समिति के सदस्यों ने इसकी शिकायत पुलिस से कर दी। पुलिस ने जांच की तो मामले का खुलासा हुआ कि आरोपी महिला ने धोखाधड़ी की है। पुलिस ने महिला के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 465 और अन्य संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here