शिवसेना के विद्रोही नेता एकनाथ शिंदे के कारण महाराष्ट्र में राजनीतिक संकट गहराया

0
248
महाराष्ट्र में राजनीतिक संकट और गहरा हो गया है। उद्घव ठाकरे के नेतृत्व वाली महाविकास अघाड़ी सरकार 2019 में सत्ता में आने के बाद से सबसे गंभीर संकट का सामना कर रही है । वरिष्ठ शिवसेना नेता और राज्य के कैबिनेट मंत्री एकनाथ शिंदे ने उद्धव ठाकरे के नेतृत्व के खिलाफ बगावत कर दिया है। उन्होंने शिवसेना के कुल 55 विधायकों में से 40 के समर्थन का दावा किया है। वे कल कुछ बागी विधायकों को लेकर सूरत चले गए। आज सुबह विद्रोही विधायकों को सूरत से गुवाहाटी पहुंचा दिया गया है। दल बदल विरोधी कानून के दायरे से बचने के लिए श्री शिंदे को शिवसेना के कुल विधायकों में से दो-तिहाई की जरूरत होगी। यह संख्या 37 होती है।
इस बीच, उद्धव ठाकरे के समर्थक शिवसेना विधायकों को किसी दबाव से बचाने के लिए मुंबई के निकट लोअर परेल के एक होटल में रखा गया है।महाराष्ट्र में गहराते राजनीतिक संकट के बीच राज्य मंत्रिमंडल की महत्‍वपूर्ण बैठक मुंबई में हुई । खबर है कि राज्‍यपाल भगत सिंह कोश्‍यारी के बाद मुख्‍यमंत्री उद्धव ठाकरे में भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। हालांकि मुख्‍यमंत्री कार्यालय से श्री ठाकरे के स्‍वास्‍थ्‍य के बारे में कोई पुष्टि नहीं हुई। दूसरी तरफ मंबई में बैठकों का सिलसिला जारी रहा और महाविकास अघाडी सरकार की स्थिरता के बारे में अटकलें लगाई जा रही हैं।courtesy newsonair

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here