व्यापार / पीएसयू न्यूज़ महाराष्ट्र में सीएनजी पर वैट 13.5 से घटा कर 3 प्रतिशत किया गया By admin - March 26, 2022 0 232 FacebookTwitterWhatsAppTelegramCopy URL महाराष्ट्र सरकार ने सीएनजी पर वैट 13 दशमलव पांच प्रतिशत से घटाकर 3 प्रतिशत कर दिया है। नई दरें पहली अप्रैल से लागू होंगी। बजट सत्र के आखिरी दिन कल इस संबंध में अधिसूचना जारी की गई।