लोकसभा चुनाव के बाद हुए महाराष्ट्र विधानपरिषद चुनाव चार सीटों के लिए सोमवार (1 जुलाई) को नतीजे घोषित किए गए। मुंबई ग्रेजुएट और मुंबई शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए हुए चुनाव में उद्धव ठाकरे गुट की शिवसेना यूबीटी का दबदबा रहा। मुंबई की दोनों सीटों पर शिवसेना (यूबीटी) के उम्मीदवारों की जीत हुई। मुंबई ग्रेजुएट सीट से शिवसेना (यूबीटी) के अनिल परब ने जीत दर्ज की तो वहीं, मुंबई शिक्षक सीट से जे. एम अभ्यंकर चुनाव जीतने में सफल रहे। कोंकण ग्रेजुएट सीट पर बीजेपी के निरंजन डावखरे को जीत मिली। वहीं, नासिर शिक्षक सीट को लेकर अभी नतीजा आना बाकी है।
शिवसेना (यूबीटी) नेता अनिल परब ने सोमवार को भारतीय जनता पार्टी के किरण शेलार को हराकर मुंबई स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से महाराष्ट्र विधान परिषद का चुनाव जीत लिया। परब को 44,784 वोट मिले, जबकि शेलार को 18,772 वोट मिले। 26 जून को हुए मतदान में कुल 67,644 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। कुल डाले गए वोट में से 64,222 वोट वैध पाए गए और जीत का कोटा 32,112 वोट था। प्रथम वरीयता के मतदान में अनिल परब को 44,784 वोट मिले और उन्हें निर्वाचित घोषित किया गया। विधानपरिषद के लिए चार सीटों पर 26 जून को मतदान हुआ था। इनमें मुंबई स्नातक, कोंकण स्नातक, मुंबई शिक्षक और नासिक शिक्षक के लिए वोटिंग हुई और 1 जुलाई को नतीजों का ऐलान किया गया।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें