अयोध्या में भगवान राम लला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर हर राम भक्त कोई ना कोई उपहार लेकर के अयोध्या पहुंच रहे हैं, क्योंकि प्राण प्रतिष्ठा की तारीख नजदीक आती जा रही है और राम भक्त अलग-अलग तरीके से भगवान राम लला को कुछ न कुछ उपहार भेंट कर रहे हैं। मीडिया की माने तो, ऐसे ही ठीक कैलिफोर्निया के भक्तों ने अयोध्या के लिए एम्बुलेंस दान दिया है। ऐसे में महासचिव चंपत राय ने कैलिफोर्निया के भक्तों द्वारा दान की गई एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
जानकारी के लिए बता दें कि, श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय ने कैलिफोर्निया के भक्तों द्वारा दान की गई एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने इस मौके पर कहा कि, “संत के शिष्यों ने यहां आने वाले लोगों के लिए एम्बुलेंस और शव वाहन नगर निगम को समर्पित की है। सारे देश में सेवा की यह भावना बढ़ती रही तो यह समाज की जागरूकता का प्रतीक होगा और संसार में भारत की एक छाप छोड़ेगा।”
#WATCH | Ayodhya, Uttar Pradesh: Shri Ram Janmabhoomi Teerth Kshetra General Secretary Champat Rai flags off an ambulance donated by devotees from California, US. pic.twitter.com/NLG8PPzV25
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 8, 2024
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें