महिंद्रा XUV 3XO नए लुक और फीचर्स के साथ लॉन्च, जानिए कितनी है कीमत

0
63

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने नई XUV 3XO को लॉन्च कर दिया है। महिंद्रा XUV300 के इस फेसलिफ्ट मॉडल को पूरी तरह नया रूप दिया गया है। साथ ही इसमें पैनोरमिक सनरूफ, हरमन कार्डन-सोर्स्ड 7-स्पीकर म्यूजिक सिस्टम जैसे कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स की पेशकश की है। महिंद्रा XUV 3XO को MX1, MX2, MX3, MX2 प्रो, MX3 प्रो, AX5, AX5L, AX7 और AX7L वेरिएंट में उतारा है। यह मारुति ब्रेजा, टाटा नेक्सन, हुंडई वेन्यू से मुकाबला करेगी।

डिजाइन

डिजाइन में किया बदलाव देखें तो महिंद्रा XUV 3XO में प्रोजेक्टर हेडलैंप और उल्टे LED DRLs से घिरा एक नए डिजाइन का रेडिएटर ग्रिल और नया बंपर दिया गया है। साइड प्रोफाइल में नए डिजाइन के ड्यूल-टोन अलॉय व्हील और पीछे नए डिजाइन की LED टेललाइट्स और नया बंपर मिलता है। लेटेस्ट कार के केबिन में नए लेआउट के साथ 26.03cm डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एड्रेनोएक्स ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ 26.03cm HD टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 360-डिग्री कैमरा भी है।

कीमत

सुरक्षा के लिए SUV के सभी वेरिएंट में 6 एयरबैग, रियर डिस्क ब्रेक, ESP और ISOFIX एंकर जैसी सुविधाएं मिलती हैं। टॉप वेरिएंट में ऑटो-होल्ड, हिल-स्टार्ट और हिल डिसेंट असिस्ट के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, 360-डिग्री कैमरा, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर और लेवल 2 ADAS जैसे फीचर्स दिए हैं। इसे सिट्रीन येलो, ड्यून डस्ट, नेबुला ब्लू, डीप फॉरेस्ट, स्टेल्थ ब्लैक और एवरेस्ट व्हाइट सहित 7 रंगों में पेश किया है। प्रो वेरिएंट में ड्यूल-टोन कलर विकल्प भी मिलते हैं।

ऐसे हैं गाड़ी के पावरट्रेन विकल्प

XUV 3XO में 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन (111hp), 1.5-लीटर डीजल इंजन (117hp) के साथ 1.2-लीटर T-GDI टर्बो पेट्रोल इंजन (130hp) का विकल्प दिया गया है। ट्रांसमिशन के लिए 6-स्पीड मैनुअल और आइसिन-सोर्स्ड 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है। यह गाड़ी 17.96 किमी/लीटर से 21.2 किमी/लीटर के बीच माइलेज देने में सक्षम है। इसकी कीमत बेस मॉडल MX1 के लिए 7.49 लाख रुपये से शुरू होकर टॉप वेरिएंट AX7L के लिए 15.49 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) तक जाती हैं।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here