माँ जानकी करीला मेले में प्रशासन व्यवस्थित इंतज़ाम रहा

0
245

अशोकनगर जिले की बहादुरपुर तहसील में लगने वाला प्रसिद्ध मां जानकी करीला मेला में प्रशासन द्वारा किए गए व्यवस्थित इंतज़ाम के कारण यह मेला निर्विघ्न सम्पन्न हुआ।
लोगों का कहना है कि जिला प्रशासन द्वारा भीषण गर्मी को देखते हुए व्यापक इंतजाम किए गए थे। अलग से पाइपलाइन बिछाकर सम्पूर्ण मेला परिसर में हर 10 कदम पर पेयजल की उपलब्धता, जलयुक्त स्नानागार और टॉयलेट की व्यवस्था की गई थी। सुरक्षा की दृष्टि से 100 से अधिक उच्च क्षमता वाले CCTV कैमरे और दो ड्रोन द्वारा सम्पूर्ण मेला परिसर की निगरानी की गई थी।

इस मेले को सात सेक्टर के साथ 32 सब सेक्टर में बांटा गया। जानकी माता मंदिर तक पहुंचने के लिए क्षेत्र में दो वर्षों से निर्माणाधीन इकोदिया पुल का निर्माण महज 15 दिनों में युद्ध स्तर पर कार्य करवाकर पूर्ण कराया गया। 6 हेल्पलाइन नम्बर जारी कर श्रद्धालुओं की परेशानी का निराकरण तुरंत किया गया। स्वास्थ्य एवं अन्य सुविधाओं का भी इंतजाम भी तारीफ़ें काबिल था।

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here