मिर्ची सेठ सपरिवार पहुंचे प्रेम मन्दिर, अद्भुत दर्शन से हुए अभिभूत

0
218

वृंदावन: सरफरोश फ़िल्म में मिर्ची सेठ के नाम से प्रसिद्ध एवं चर्चित सीरियल चन्द्रकान्ता धारावाहिक में क्रूरसिंह का अभिनय करने वाले बॉलीवुड अभिनेता अखिलेन्द्र मिश्रा ने कहा कि जगद्गुरु कृपालु जी महाराज द्वारा स्थापित प्रेम मन्दिर दुनियां में अद्भुत और अद्वितीय है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार पर्यटन विभाग के मानचित्रों में सम्मलित कर देश एवं विदेश को सन्देश देना चाहिए। प्रेम मन्दिर की सुंदरता एवं अद्भुत दर्शनों का बखान करने के लिए उनके पास शब्द नही है।

अभिनेता अखिलेन्द्र मिश्रा मंगलवार को अपने परिवार के साथ प्रेम मन्दिर दर्शन करने पहुंचे और बताया कि जगद्गुरु कृपालु जी महाराज के ज्ञान का दुनियां में न कोई तोड़ है और न ही कोई मोल है। उनके प्रवचनों में नास्तिक को आस्तिक बनाने की ताकत है। इस मौके पर प्रेम मन्दिर के जनसंपर्क अधिकारी अजय त्रिपाठी ने युगल सरकार की छवि देकर उनका स्वागत किया। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ अभिनव मिश्रा, सीडीपीओ अशोक कुमार आदि मौजूद थे।

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here