दिल्ली: मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी तीन दिवसीय भारत यात्रा पर आज शाम नई दिल्ली पहुंचे। राष्ट्रपति सीसी भारत के 74वें गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि होंगे। उनके साथ पांच मंत्रियों और वरिष्ठ अधिकारियों का एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी आया है। मिस्त्र की सेना की एक टुकड़ी भी गणतंत्र दिवस परेड में हिस्सा लेगी।
राष्ट्रपति सीसी का कल राष्ट्रपति भवन में समारोह पूर्वक स्वागत किया जाएगा। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू उनके सम्मान में रात्रि भोज का आयोजन करेंगी। राष्ट्रपति अल-सीसी द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और आपसी हित के वैश्विक मुद्दों पर कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय और प्रतिनिधि स्तर की बैठक करेंगे। विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर भी राष्ट्रपति अल-सीसी से मुलाकात करेंगे। अपनी यात्रा के दौरान राष्ट्रपति अल-सीसी भारत के व्यापारिक समुदाय से भी बातचीत करेंगे।
भारत और मिस्त्र अपने कूटनीतिक संबंधों का 75वां वर्ष मना रहे हैं। मिस्त्र को 2022-23 में जी-20 की भारत की अध्यक्षता के दौरान अतिथि देश के रूप में भी आमंत्रित किया गया है।
News Source : Twitter (@AIRNewsHindi)
Image Source : Twitter (@MEAIndia)
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #India
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें