मुंबई: आज 7 दिन बाद जगन्नाथजी, जूहू ISKCON से भक्तिवेदांत स्कूल, जगन्नाथ मंदिर जाएँगे

0
309

मुंबई: जैसा की जगन्नाथ पुरी से निर्देशित था कि इस बार जगन्नाथ यात्रा देश-दुनिया में 9 दिन में पूर्ण करना है, इन्हीं निर्देशों के तहत मुंबई में भी भव्य जगन्नाथ यात्रा सूरदास प्रभुजी के मार्गदर्शन और नेतृत्व निकाली गई थी। ज्ञात हो कि सूरदास जी भक्ति कला क्षेत्र ISKCON के Global Head हैं और इस संस्था के मैनेजिंग ट्रस्टी भी हैं इन्हीं के नेतृत्व में पिछले 2 दशकों से यहाँ जगन्नाथ यात्रा सफलता पूर्वक निकाली जा रही है। इस सम्बंध में भक्ति कला क्षेत्र के कोषाध्यक्ष चंद्रकांत विद्यार्थी (चार्टर्ड अकाउंटेंट) ने बताया कि पिछले दो दशकों से सूरदास प्रभुजी के नेतृत्व में जगन्नाथ यात्रा को बड़े उत्साह के साथ जूहू ISKCON में आयोजित किया जाता है किन्तु covid-19 की वजह से पिछले दो सालों में ऐसा कोई कार्यक्रम यहाँ नहीं हो पाया था।

इस संबंध में ज्ञात हुआ है कि इस बार जगन्नाथ यात्रा को लेकर यहाँ लोगों में विशेष उत्साह था। इसी श्रृंखला में आज जूहू ISKCON में भगवान जगन्नाथजी, बलभद्रजी और सुभद्राजी को छप्पन भोग लगा कर बड़ी भव्यता के साथ उनकी पूजा अर्चना की गई तत्पश्चात जूहू ISKCON के प्रांगण में ही एक छोटी जगन्नाथ रथ यात्रा का आयोजन भी किया गया, बताया गया है कि अब जगन्नाथजी अपने मूल स्थान जगन्नाथ मंदिर, भक्तिवेदांत स्कूल जाएंगे। आज जूहू ISKCON का दृश्य बड़ा भक्तिमय और भक्तों के उत्साह से भरपूर था।

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here