मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ,केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भरोसा दिलाया है कि आने वाले 5 सालों में मुंबईकरों की आवाजाही में उल्लेखनीय सुधार होगा। मुंबई प्रेस को संबोधित करते हुए उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र में विभिन्न रेलवे परियोजनाओं में एक लाख 64 हजार छह सौ पांच करोड़ रुपये का निवेश किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य में विभिन्न मेट्रो परियोजनाओं में एक लाख दस हजार करोड़ रुपये का निवेश किया जा रहा है।नई रेलवे लाइनों के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य में 6 हजार किलोमीटर नई पटरियां बिछाई जा रही हैं। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत एक सौ 32 रेलवे स्टेशनों को बेहतर बनाया जा रहा है। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि मुंबई में तीन सौ 20 किलोमीटर पटरियां बिछाई जा रही हैं और मुंबई में 16 हजार करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मुंबई में कवच पांच दशमलव जीरो (5.) लागू किया जाएगा।
जानकारी के लिए बता दें कि,इससे उपनगरीय ट्रेनों के बीच का समय 180 सेकंड से घटाकर 120 सेकंड करने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि नई रेल लाइन और नई तकनीक की मदद से अगले तीन साल में मुंबई में 300 उपनगरीय लोकल ट्रेनें जोड़ी जाएंगी। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने यह भी बताया कि देश का पहला भारतीय रचनात्मक प्रौद्योगिकी संस्थान मुंबई में स्थापित किया जाएगा। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने इसे पहले ही मंजूरी दे दी है और जल्द ही इसका काम शुरू हो जाएगा।
Image Source : ANI
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें