केंद्रीय केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कल मुंबई में लेखाकारों के 21वें वैश्विक सम्मेलन को संबोधित किया। केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि दुनिया भर में आर्थिक अनिश्चितता के बीच भारत विश्व अर्थव्यवस्था में उज्जवल स्थान बनाये हुए है। उन्होंने कहा कि विश्व, विकास के संचालन और मार्गदर्शन के लिए भारतीय अर्थव्यवस्था की ओर देख रहा है। भारत की जी-20 की अध्यक्षता के बारे में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि भारत ने इसके लिए जो विषय चुना है वह वसुधैव कुटुम्बकम् यानी विश्व एक परिवार है, की भावना पर आधारित है। उन्होंने कहा कि भारत पूरे विश्व की चिंता करता है और इसी लिए भारत ने – एक धरती, एक परिवार, एक भविष्य को विषय के रूप में चुना है। उन्होंने कहा कि विश्व उपभोग पर आधारित विकास पर ध्यान केंद्रित करता है जबकि भारत स्थायित्व पर जोर देता है तथा प्रकृति का सम्मान करता है।
Courtesy : newsonair.gov.in
Image Source: Twitter @PiyushGoyal
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #India
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें