मुंबई : केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने ‘वन भारत साड़ी वॉकथॉन’ को झंडी दिखाकर किया रवाना

0
80
Source: @ANI
Source: @ANI

महाराष्ट्र के मुंबई में आज केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने ‘वन भारत साड़ी वॉकथॉन’ को झंडी दिखाकर रवाना किया। बता दें, रविवार, 10 दिसंबर 2023 को भारत की वित्तीय राजधानी मुंबई में देश का अब तक का सबसे बड़ा ‘वन भारत साड़ी वॉकथॉन’ कार्यक्रम आयोजित किया गया। मीडिया की माने तो, इस कार्यक्रम में कपड़ा राज्य मंत्री दर्शना जरदोश और लोकसभा सांसद पूनम महाजन संयुक्त रूप से एमएमआरडीसी ग्राउंड, बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स, बांद्रा ईस्ट, मुंबई में ‘वन भारत साड़ी वॉकथॉन’ के मुंबई संस्करण को हरी झंडी दिखाई।

जानकारी के मुताबिक, इस दौरान केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा- आज हमारी बहनों ने भारत का मान- सम्मान बढ़ाया। भारत की जो एक अद्भुत विरासत है, अलग-अलग प्रकार की साड़ियों में उसे आज इस वॉकथॉन में दर्शाया गया है।” इससे पहले सूरत में साड़ी वॉकथॉन का आयोजन किया गया था। वन भारत साड़ी वॉकथॉन’ का उद्देश्य देश भर की महिलाओं को भाग लेने के लिए आमंत्रित करके उनके तरीके से साड़ी पहनने को प्रदर्शित करके भारत को “विविधता में एकता” वाले देश के रूप में प्रस्तुत करना और भारत में हथकरघा साड़ी संस्कृति को बढ़ावा देना है। यह पारंपरिक वस्त्र की भावना को भी बढ़ावा देगा और “वोकल फॉर लोकल” के विचार का समर्थन करेगा और महिलाओं के बीच फिटनेस के बारे में जागरूकता बढ़ाकर उन्हें स्वस्थ जीवन जीने के लिए प्रोत्साहित करेगा।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here