मुंबई-गांधीनगर के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस भैंसों के झुंड से टकराई

0
50

मुंबई सेंट्रल से गुजरात के गांधीनगर के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस गुरुवार को दुर्घटना का शिकार हो गई। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सुबह करीबन 11.15 बजे वटवा स्टेशन से मणिनगर के बीच रेलवे लाइन पर भैंसों के झुंड के आने से यह हादसा हुआ। ट्रेन के इंजन का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। सभी यात्री सुरक्षित हैं।

मीडिया सूत्रों के हवाले से सामने आई खबर के अनुसार, हाल ही में शुरू की गई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन गुरुवार को एक हादसे का शिकार हो गई। मुंबई से आते वक्त अहमदाबाद रेलवे स्टेशन के नजदीक वटवा और मणिनगर स्टेशन के पास भैंसों के झुंड से टकरा गई। यह घटना सुबह 11:15 मिनट पर हुई। इसमें वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन का फ्रंट का हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ है। इसके बाद कुछ देर के लिए ट्रेन खड़ी रही। मीडिया की माने तो, ट्रेन को 11:27 बजे फिर रवाना किया गया।

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here