मुंबई : पात्रा चॉल जमीन घोटाले में ED ने जिस प्रकार शिवसेना नेता संजय राउत के आवास पर कल रविवार को छापामारा था और उन्हें लगभग 7 घंटे पूछताछ के बाद ED ने हिरासत में लिया है। इसी कड़ी में शिवसेना नेता संजय राउत के खिलाफ एक और कार्यवाही हुई है जिसके तहत पात्रा चॉल जमीन घोटाले की गवाह को धमकाने के आरोप में संजय राउत पर FIR दर्ज हुई है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पात्रा चॉल जमीन मामले की गवाह, स्वप्ना पाटकर को कथित तौर पर धमकाने के आरोप में शिवसेना नेता संजय राउत के खिलाफ वकोला पुलिस स्टेशन में IPC की धारा 504, 506 और 509 के तहत FIR दर्ज की गई है।
News Source : Twitter (@AHindinews)