मुंबई : भारी बारिश ने बढ़ाई मुसीबत, कई बसों के रूट्स डायवर्ट

0
213

मुंबई में विगत 2 दिनों से हो रही तेज बारिश से आम लोगों का जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। कई क्षेत्रों में पानी भरने की खबर है। पानी भरने के कारण अंधेरी सब-वे को बंद कर दिया गया है। भारी बारिश की वजह से कई इलाकों में ट्रैफिक पर बुरा असर पड़ रहा है। इसके साथ-साथ कई बसों के रुट्स भी डायवर्ट किये गये हैं। लोकल ट्रेनों की आवाजाही भी बारिश के चलते प्रभावित हुई है। मुंबई और ठाणे के लिए अपने पांच दिवसीय पूर्वानुमान में भारत मौसम विज्ञान विभाग ने अलर्ट जारी किया है। उधर, मौसम विभाग की तरफ से बताया गया है कि मुंबई और उसके आसपास के इलाकों में शुक्रवार तक तेज बारिश की संभावना है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दादर और माटुंगा में भी तेज बारिश से जलभराव की स्थिति बनी हुई है।

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here