मुंबई: सड़क परिवहन मंत्री नितिन गड़करी ने बेस्ट के हीरक जयंती समारोह को संबोधित किया

0
213
मुंबई: सड़क परिवहन मंत्री नितिन गड़करी ने बेस्ट के हीरक जयंती समारोह को संबोधित किया
मुंबई: सड़क परिवहन मंत्री नितिन गड़करी ने बेस्ट के हीरक जयंती समारोह को संबोधित किया Image Source : Twitter @nitin_gadkari

कल मुंबई में सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गड़करी ने बेस्ट (बृहन्मुम्बई बिजली आपूर्ति और परिवहन उपक्रम) के हीरक जयंती समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि लोगों को सार्वजनिक परिवहन के अधिकतम उपयोग के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से नवीनतम तकनीक के उपयोग की आवश्यकता है। उन्होंने महाराष्ट्र सरकार से रोपवे, केबल कार और रज्जु रेल के लिए प्रस्ताव भेजने की अपील की। उन्होंने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से मुम्बई में मल्टीस्टोरी पुल बनाने का अनुरोध किया, ताकि ट्रैफिक जाम की समस्या का समाधान हो सके। सड़क परिवहन मंत्री नितिन गड़करी ने कहा कि मुम्बई से दिल्ली तक राजमार्ग के जरिए 12 घंटे में पहुंचने के लिए राज्य सरकार का सहयोग आवश्यक है।
इस अवसर पर उन्होंने कल स्विच ई-फोर-ट्वेंटी टू नाम से इलेक्ट्रिक डबल डेकर बस की शुरूआत भी की। यह भारत में बनी अपनी तरह की पहली और अनूठी वातानुकूलित बस है।
कार्यक्रम में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मुम्बई में परिवहन व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए हरसम्भव सहयोग का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि मुम्बई को प्रदूषण मुक्त करने के लिए इलेक्ट्रिक बसों की उपलब्धता बढ़ाई जाएगी।

Courtesy : newsonair.gov.in
Image Source : Twitter @nitin_gadkari

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #mumbai #newsupdate #breakingnews #headlines #headline #newsblog #india #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here