मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आज मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में मध्यप्रदेश स्थापना के 69वें वर्ष को उत्साहपूर्वक मनाने राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन 30 अक्टूबर को प्रातः 9:45 बजे लाल परेड ग्राउंड में किया जा रहा है। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्यमंत्री डॉ. यादव द्वारा ध्वजारोहण से होगी। इसके बाद राष्ट्रगान होगा। समारोह में आर्मी उपकरणों का प्रदर्शन किया जाएगा। समारोह में मध्यप्रदेश राज्य गान और मध्यप्रदेश के राज्यीय खेल मल्लखंब का प्रदर्शन भी किया जाएगा। साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों से मध्यप्रदेश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का प्रदर्शन के साथ बैंड की प्रस्तुति भी दी जाएगी।
सुगम संगीत की प्रस्तुति एक नवम्बर को
मध्यप्रदेश के स्थापना दिवस पर प्रदेशवासियों को अपने राज्य की स्थापना का गौरवपूर्ण अनुभव कराने, वैभव और विविधता से परिचित कराने के उद्देश्य से प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी मध्यप्रदेश शासन द्वारा संस्कृति संचालनालय के संयोजन में ”मध्यप्रदेश स्थापना दिवस समारोह” का आयोजन कर रहा है। प्रदेश की 69 वर्षों की यात्रा को विविध रंगों में समेटे विभाग का यह प्रतिष्ठित आयोजन 01 नवम्बर, 2024 को सायं 06:30 बजे से रवीन्द्र भवन स्थित हंसध्वनि सभागार में आयोजित किया जाएगा।
संचालक, संस्कृति संचालनालय एन.पी. नामदेव ने बताया कि स्थापना दिवस समारोह में इस वर्ष सर्वप्रथम मध्यप्रदेश की सुप्रसिद्ध गायिका सुहासिनी जोशी, भोपाल द्वारा मध्यप्रदेश गान की प्रस्तुति दी जावेगी। तत्पश्चात मुख्य प्रस्तुति होगी, जिसमें सुप्रसिद्ध पार्श्वगायक अंकित तिवारी एवं साथी, मुम्बई द्वारा संगीतमय प्रस्तुति से स्थापना के उत्सव में सुरों के सुन्दर रंगों से सराबोर किया जाएगा। गौरतलब है कि अंकित तिवारी देश के जाने-माने संगीतकार एवं गायक हैं। उनको 2013 में बनी आशिकी 2 फिल्म का गीत “सुन रहा है” के लिये बहुत प्रसिद्धि मिली। इस फिल्म के संगीत के लिए उन्हें वर्ष 2014 के फिल्मफेयर अवॉर्ड में बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। इसके बाद वर्ष 2015 के फिल्मफेयर अवॉर्ड में ”गलियां” गीत के लिए बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। तिवारी ने दिल चीज तुझे दे दी, सनम तेरी कसम, तू है कि नहीं जैसे कई लोकप्रिय गीत गाये हैं। कार्यक्रम में प्रवेश नि:शुल्क रहेगा।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें
News Source: mpinfo.org