मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज स्मार्ट पार्क में करंज और गुलमोहर के पौधे लगाए। मुख्यमंत्री श्री चौहान के साथ पत्रिका समाचार-पत्र समूह के स्टेट एडिटर श्री विजय चौधरी तथा हॉबी क्लब, भोपाल के सदस्य सुश्री आयुषी श्रीवास्तव, श्री देवेन्द्र प्रकाश तिवारी तथा श्री सुधीर पंडया ने भी पौध-रोपण किया।
पर्यावरण संरक्षण के लिए समर्पित हॉबी क्लब के सदस्य स्कूल, कॉलेज एवं सार्वजनिक संस्थानों में छोटी-छोटी प्रदर्शनियाँ लगाकर स्वच्छता और पर्यावरण के लिए बच्चों और आमजन को जागरूक करते हैं। क्लब की सदस्य सुश्री आयुषी श्रीवास्तव ने गणपति संग्रह, श्री देवेंद्र प्रकाश तिवारी ने कबाड़ से जुगाड़ एवं श्री सुधीर पंड्या ने नीम के पेड़ का जन्म-दिन मनाकर और बैंक में विषम संख्या में (ऑड नम्बर में) राशि जमा कराने के लिए लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड में नाम दर्ज कराया है।
आज लगाए गए करंज को आयुर्वेदिक चिकित्सा में महत्वपूर्ण माना गया है। करंज का उपयोग धार्मिक कार्यों में भी किया जाता है। गुलमोहर को विश्व के सुंदरतम वृक्षों में से एक माना जाता है। गुलमोहर की पत्तियों के बीच बड़े-बड़े गुच्छों में खिले फूल, इस वृक्ष को अलग ही आकर्षण प्रदान करते हैं। गर्मी के दिनों में गुलमोहर के पेड़ पत्तियों की जगह फूलों से लदे हुए रहते हैं। यह औषधीय गुणों से भी समृद्ध है।