मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने गुरुवार को केदारनाथ धाम पहुंचकर पुनर्निर्माण और विकास कार्यों का जायजा लेते हुए समीक्षा की। मिली जानकारी के मुताबिक, इस दौरान मुख्य सचिव रतूड़ी ने सभी निर्माण कार्यों को कपाट खुलने से पहले दस मई तक पूरा करने का निर्देश दिए हैं। इसके लिए मुख्य सचिव रतूड़ी ने अतिरिक्त मजदूर और संसाधनों का इस्तेमाल करने को भी कहा है। साथ ही उन्होंने अधिकारियों से कहा कि बाबा केदार का दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की दिक्कत का सामना न करना पड़े, इसका विशेष ध्यान रखा जाए।
मीडिया की माने तो, इसके बाद मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने मंदाकिनी, सरस्वती घाट, गेस्ट हाउस, अस्पताल, अस्था पथ, केदारनाथ मंदिर परिसर सहित अन्य निर्माणाधीन कार्यों का जायजा लिया और डेडलाइन से पहले सभी कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। अस्था पथ और वाटर एटीएम सहित अन्य अनिवार्य कार्यों को लेकर भी मुख्य सचिव ने अधिकारियों को निर्देश दिए, ताकि श्रद्धालुओं को कोई समस्या न हो।
#WATCH | Uttarakhand Chief Secretary, Radha Raturi reached Shri Kedarnath Dham today and reviewed the reconstruction and development works. pic.twitter.com/D4MJjAFIoY
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) May 2, 2024
इसके साथ ही जिलाधिकारी को अधिक संसाधनों का प्रयोग करते हुए निर्माण कार्यों में तेजी लाते हुए गोल चबूतरे से मंदिर परिसर तक कॉरिडोर का कार्य तेजी से पूर्ण करने के निर्देश दिए। मुख्य सचिव ने सभी अधिकारियों और संबंधित एजेंसियों को निर्माण कार्यों में इस्तेमाल हो रही सामाग्री में गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखने को कहा। इसके अलावा श्रद्धालुओं की सुविधाओं का ध्यान रखने और यात्रा सुगम-सुव्यवस्थित बनाने के लिए हर संभव प्रयास करने को भी कहा। बता दें कि 10 मई को केदरानाथ धाम के कपाट खोले जाने हैं।
बता दें कि, मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने गुरुवार को बदरीनाथ धाम भी गईं। उन्होंने चारधाम यात्रा व्यवस्थाओं और पुनर्निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने श्रद्वालुओं की यात्रा को सरल, सुगम एवं सुविधाजनक बनाने और पुनर्निर्माण कार्यों को समय से पूरा करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। मुख्य सचिव राधा रतूड़ी गुरुवार पर्यटन विभाग के विशेष कार्यधिकारी भाष्कर खुल्वे, पर्यटन सचिव सचिन कुर्वे और डीजीपी अभिनव कुमार के साथ हेलीकॉप्टर से केदारनाथ होते हुए बदरीनाथ पहुंचीं। धाम में पहुंचने पर उन्होंने यात्रा व्यवस्थाओं और पुनर्निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। मुख्य सचिव ने निर्देशित किया कि चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं की यात्रा सरल, सुगम और सुविधाजनक बनाने के लिए समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं। वैकल्पिक मार्गों को भी सुचारू रखा जाए।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें