मुम्बई में कल 506 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। यह फरवरी माह के बाद से एक दिन में संक्रमित हुए लोगों की सर्वाधिक संख्या है। मुम्बई में 6 फरवरी को 530 से अधिक लोग संक्रमित हुए थे। इसके बाद संक्रमितों की संख्या में कमी आ रही थी। शहर में फिलहाल दो हजार 526 लोगों का उपचार चल रहा है। बृहन्न मुम्बई नगर निगम ने बताया कि स्वस्थ होने की दर 98 प्रतिशत है। मुम्बई में इस महामारी से अबतक 19 हजार 566 रोगियों की मौत हो चुकी है। मई माह में कोरोना संक्रमण में तेजी देखी गई। उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार मुम्बई में मई में लगभग छह हजार लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी, जबकि अप्रैल में यह संख्या लगभग एक हजार आठ सौ थी।
courtesy newsonair