मेघालय में चुनाव से पहले तृणमूल कांग्रेस और एनपीपी को बड़ा झटका लगा है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, दोनों पार्टी के कुल तीन विधायक भाजपा में शामिल हो गए हैं। इसके अलावा एक निर्दलीय विधायक ने भी भाजपा ज्वॉइन कर ली है। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने चारों को पार्टी की सदस्यता दिलाई। जिन विधायकों ने भाजपा का दामन थामा है उनमें एनपीपी के बेंडिक्ट मराका और फेरलीन संगमा तथा टीएमसी के विधायक हिमालय मुक्तन शांगप्लियांग शामिल हैं। इसके अलावा निर्दलीय विधायक सैमुएल संगमा ने भी पार्टी की सदस्यता ली है।
मीडिया सूत्रों के हवाले से सामने आई जानकारी के अनुसार, मेघालय में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा को बड़ा फायदा हुआ है। मेघालय के चार विधायक भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं, जिसमें एक टीएमसी का विधायक भी शामिल है। असम के मुख्यमंत्री हेमंत विश्व शर्मा ने टीएमसी विधायक हिमालय शांगप्लियांग, एनपीपी के विधायक बेंडिक्ट मराका और फेरलीन संगमा और निर्दलीय विधायक सैमुएल संगमा को भाजपा में पार्टी की सदस्यता दिलाई।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें