मेरठ : CM योगी का चला बुलडोजर, अवैध कॉलोनी समेत 20 दुकानों पर गिरी गाज

0
218

मेरठ में एक बार फिर अवैध संपत्ति पर योगी का बुलडोजर चला। मेरठ विकास प्राधिकरण की टीम और प्रशासन द्वारा 4 अवैध कालानियों और लगभग 20 दुकानों को भी गिराया गया। इसमें नॉर्थ इंडिया के कुख्यात गौतस्कर अकबर बंजारा की 13 दुकानें भी शामिल हैं। अकबर बंजारा पर इंटरनेट के माध्यम से गौतस्करी का धंधा चलाने का आरोप है और असम पुलिस ने भी अकबर बंजारा पर 2 लाख का इनाम घोषित कर रखा था। 19 अप्रैल को असम पुलिस जब अकबर बंजारा को अपने साथ ले जा रही थी तभी उसके साथियों ने हमला कर दिया और दोनों तरफ से जबरदस्त फायरिंग भी हुई जिसमें अकबर बंजारा और उसका भाई मारा गया था। बंजारा बंधुओं ने मेरठ के लिसाडी गेट थाना क्षेत्र में अवैध मार्केट बनाया था जिसे मेरठ प्रशासन ने तोड दिया। वहां के जिला प्रशासन ने कहा है कि “जिन लोगों ने सरकारी जमीन को प्लाटिंग करके काट दिया था ऐसे तीन चार प्रकरण अभी तक पकडे हैं जिनमें एफआईआर भी दर्ज हो गई है और गैंगस्टर की भी कार्यवाही की जायेगी एवं ऐसे जो अधिकारी और कर्मचारी उत्तरदायी हैं उनके विरूद्व भी सख्त कार्यवाही की जायेगी।”

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here