मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मेरठ जिले का शातिर गोकश बुधवार देर रात पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गया। गोकशी में प्रयुक्त उपकरण बरामद कराने के दौरान वह दारोगा की पिस्टल छीनकर भागने का प्रयास कर रहा था। उसके पैर में गोली लगी है। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एसओ राजेश कुमार कांबोज ने बताया कि 5 नवंबर को मुबारिकपुर जंगल में तीन बैल की गोकश ने हत्या की थी। इसकी रिपोर्ट थाने पर दर्ज की गई थी। पुलिस इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। इस गैंग के मुख्य आरोपित दिल्ली नंदनगर निवासी आमिर हाल निवासी लिसाड़ी गेट को पुलिस ने भोपुरा बार्डर से बुधवार सुबह गिरफ्तार किया।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुलिस उससे गोकशी के उपकरण बरामद कराने तिगरी अंडरपास पहुंची तो जीप से उतरते ही उसने दारोगा अनिल कुमार की पिस्टल छीनी और धक्का देकर भागने का प्रयास किया। पीछा करने पर पुलिस पर फायर किया। जवाबी फायरिंग में पैर में गोली लगने पर आमिर घायल हो गया। पुलिस ने उससे अन्य घटना के बारे में जानकारी कर रही है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें