मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, क्रिकेट में मेलबर्न में बॉर्डर गावस्कर ट्राफी के चौथे टेस्ट मैच के पांचवें और अंतिम दिन ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 184 रन से हरा दिया। इस हार के साथ भारत विश्व टेस्ट चैंपियनशिप से बाहर हो गया है।
340 रन के लक्ष्य के जवाब में भारतीय टीम अपनी दूसरी पारी में 155 रन पर सिमट गई। विवादित आउट करार दिये जाने से पहले भारत की ओर से एकमात्र खिलाडी यशस्वी जायसवाल ने सबसे अधिक 84 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस और स्कॉट बोलैण्ड ने तीन-तीन विकेट लिये। वहीं, नॉथन लॉयन ने दो विकेट लिये। कमिंस को श्रेष्ठ बल्लेबाजी और गेंदबाजी करने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया है।
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम आज सुबह दूसरी पारी में नौ विकेट पर 234 रन पर आउट हो गई। जसप्रीत बुमराह ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए पांच विकेट लिये। ऑस्ट्रेलिया पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला में दो-एक की बढ़त बना चुका है। पहली पारी में पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने स्टीवन स्मिथ के 140 रन के बदौलत 474 रन बनाये। इसके जवाब में नितीश रेड्डी के 114 रन के बदौलत भारत ने 369 रन बनाये। ऑस्ट्रेलिया अब पांच मैचों की श्रृंखला में दो-एक की बढ़त बना चुका है। बॉडर्र गावस्कर ट्रॉफी का पांचवां टेस्ट मैच 3 जनवरी को सिडनी में खेला जाएगा।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें
News & Image Source: newsonair.gov.in