केन्द्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की कल्पना को साकार करते हुए आज देश को वाणिज्य भवन की सौगात मिली है। उन्होंने ट्विट कर बताया कि, “आत्मनिर्भर भारत की ओर बढ़ते कदम के तहत, PM नरेन्द्र मोदी जी के करकमलों द्वारा आज देश को वाणिज्य भवन की सौगात मिली है। इसमें Solar panel व आधुनिक तकनीक से 20% ऊर्जा की बचत होगी। मोदी जी की कल्पना को साकार करते हुए यह आधुनिक भवन, भारत को विकास पथ पर मजबूती से आगे ले जायेगा।“
News & Image Source : (Twitter) @PiyushGoyal