मोदी सरकार के सफलतम 8 वर्ष पूर्ण, 8 नंबर का विशेष संयोग है

0
233

जब साल 2014 में नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बने तो उनके सामने अनेक चुनौतियां थीं। किन्तु पिछले 8 वर्ष में मोदी सरकार द्वारा अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं का शुभारंभ किया गया है। जिससे भारत सरकार की लोकप्रियता काफी बढ़ गई, आज कई सारी ऐसी सफलतम योजनाऍ संचालित हैं जिनकी चर्चाएँ हर घर में हो रही हैं।

आज 26 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के 8 वर्ष पूर्ण हो गए हैं। इस विषय में अगर पीएम मोदी द्वारा लिए गए निर्णयों पर नजर डाली जाए तो ऐसा प्रतीत होता है कि 8 नंबर का उनके जीवन से कुछ विशेष संयोग है। पीएम मोदी द्वारा लिए गए ज्यादातर बड़े फैसलों का 8 अंक के साथ विशेष जुडाव प्रतीत होता है। जिसकी वजह से ऐसा माना जा सकता है कि 8 नम्बर पीएम मोदी का लकी नंबर है।

पीएम मोदी द्वारा नोटबंदी जैसे बड़े फैसले की घोषणा भी 8 नवंबर को रात 8 बजे ही की गई थी। इसके अलावा 8 अगस्त 2019 को रात 8 बजे पीएम नरेंद्र मोदी ने जम्मू कश्मीर के संदर्भ में धारा 370 को लेकर भी देश को संबोधित किया। कोरोना महामारी के दौरान भी पीएम मोदी ने रात 8 बजे ही देशव्यापी लॉकडाउन की घोषणा की थी।

इन 8 वर्षों में पीएम मोदी द्वारा क्रियान्वित की गई अनेक जनकल्याणकारी योजनाएँ देश में लोकप्रिय भी हुई हैं।

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here