मीडिया सूत्रों की माने तो, अडानी फाउंडेशन की चेयरपर्सन डॉ. प्रीति अडानी के अनुसार, ”हम संकट के इस समय में यह सुनिश्चित करते हैं कि इन बच्चों के पास भविष्य में उचित शिक्षा प्राप्त करने और जीवनयापन करने के उचित साधन हों। यही कारण है कि हमने उन्हें आवश्यक वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए फंड स्थापित करने का निर्णय लिया है।”
ज्ञात हो कि, गुजरात के मोरबी जिले में बीते दिनों पुल टूटने से बड़ा हदसा हो गया था। इस हादसे के चलते कई परिवार खत्म हो गए। हादसे में मारे गए लोगों के बच्चों के लिए अडानी ग्रुप ने बड़ी सौगात दी है। अडानी फाउंडेशन ने इस हादसे में मारे गए लोगों के करीब 20 बच्चों के लिए 5 करोड़ रुपए देने का ऐलान किया है। उन गर्भवती महिलाओं को भी इसका लाभ दिया जाएगा जिनके पति की मौत इस हादसे में हो गई थी।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें