मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, यूक्रेनी सेना ने रूस के कुर्स्क इलाके के युद्ध क्षेत्र से दो उत्तर कोरियाई सैनिकों को पकड़ा है। ये सैनिक रूसी सेना के साथ यूक्रेनी सैनिकों से लड़ रहे थे। इससे पहले यूक्रेन ने कई बार कुर्स्क में उत्तर कोरियाई सैनिकों की तैनाती का दावा किया था लेकिन रूस ने इस मसले पर कुछ नहीं कहा था। कुर्स्क पर यूक्रेन ने करीब पांच महीने पहले कब्जा कर विश्व को चौंका दिया था। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा है कि रूस की ओर से दस हजार या इससे भी ज्यादा उत्तर कोरियाई सैनिक युद्ध क्षेत्र में तैनात किए गए हैं।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, जेलेंस्की ने कहा है कि पकड़े दोनों सैनिक कीव लाए जा रहे हैं, जहां पर उनसे पूछताछ की जाएगी। अन्य युद्धबंदियों की तरह पकड़े गए उत्तर कोरियाई सैनिकों को भी निर्धारित सुविधाएं मिलेंगी। पत्रकार भी उनसे बात कर सकेंगे। रूस ने अभी इस पर कोई प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं की है। इस बीच रूस ने डोनेस्क के सुपर मार्केट पर यूक्रेन के मिसाइल हमले का आरोप लगाया है। इस हमले में चार लोग घायल हुए हैं। यह हमला दिन के व्यस्त समय में किया गया। डोनेस्क पहले यूक्रेन का हिस्सा था लेकिन 2014 से यह रूस समर्थित विद्रोहियों के कब्जे में है। ये विद्रोही युद्ध में रूस की ओर से यूक्रेनी सेना से लड़ रहे हैं। रूस ने कहा है कि उसके ताम्बोव क्षेत्र पर शुक्रवार रात यूक्रेनी सेना ने करीब 100 ड्रोन से हमला किया। इस हमले में दो रिहायशी इमारतें निशाना बनी हैं, हमले में कई लोग घायल हुए हैं। रूसी एयर डिफेंस ने इनमें से 85 ड्रोन मार गिराए हैं।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें