यूक्रेन ने जी-7 राष्ट्रों से पचास अरब डॉलर की वित्तीय मदद मांगी है। यूक्रेन के राष्ट्रपति के आर्थिक सलाहकार ओलेह उस्तेन्को ने रविवार को राष्ट्रीय टेलीविजन पर यह जानकारी दी । उन्होंने बताया कि युद्ध के कारण बजट घाटे को पूरा करने के लिए अगले छह महीने में शून्य प्रतिशत ब्याज दर पर कूपन बॉण्ड जारी करने पर भी विचार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इन विकल्पों पर गंभीरता से विचार-विमर्श किया जा रहा है।
courtesy newsonair