यूक्रेन में अब भी करीब 16,000 भारतीय, पोलैंड के रास्ते लोगों को निकालने का प्लान

0
263

 रूसी सेना ने कीव के एयरबेस पर कब्जा किया, यूक्रेन में बड़ी संख्या में मारे गए लोग यूक्रेन में अब भी करीब 16,000 भारतीय, पोलैंड के रास्ते लोगों को निकालने का प्लान 28 साल पहले दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी परमाणु ताकत था यूक्रेन, पश्चिमी देशों के कहने पर छोड़े हथियार; अब हो रहा पछतावा रूसी सैनिकों ने यूक्रेन के परमाणु संयंत्र पर किया कब्जा, पहले दिन की लड़ाई में 137 लोगों की मौत बाइडन ने रूस के खिलाफ नए प्रतिबंधों और निर्यात नियंत्रण की घोषणा की, यूएन ने कहा- यूक्रेन से करीब एक लाख लोग विस्थापित

https://www.youtube.com/watch?v=Eyq-4Gqgfm0

सीएम शिवराज सिंह से गुहार.

https://www.youtube.com/watch?v=EyPvchlWy4k

उदयपुरा नगर के वरिष्ठ कॉंग्रेस नेता बृजकिशोर शर्मा की बड़ी बेटी सची शर्मा तथा बरेली के मनीष पारिख की दो बेटियां यूक्रेन के खारकीव शहर में फंसी है। वो घर से हजारों किलोमीटर दूर यूक्रेन में पिछले 3 वर्षो से खारकीव नेशनल मेडिकल यूनिवर्सिटी में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही है। अब इस युद्ध के शुरू होने के बाद घर आने की जुगत में है।बेटियों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उन्हें यूक्रेन से सुरसक्षित वापस निकालने की गुहार लगाई है।

https://www.youtube.com/watch?v=dLVqomZymgc

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here