यूजीसी ने नई शोध फेलोशिप और अनुदान योजनाओं की शुरूआत की

0
230

विश्‍वविद्यालय अनुदान आयोग-यूजीसी ने नई शोध फेलोशिप और अनुदान योजनाओं की शुरूआत की है। इनमें इकलौती कन्‍या के लिए सावित्री बाई ज्‍योति राव फुले फेलोशिप, डॉक्‍टर राधा कृष्‍णन पोस्‍ट डॉक्‍टरल फेलोशिप, सेवानिवृत्‍त अध्‍यापक फेलोशिप, सेवारत अध्‍यापक शोध अनुदान और नये अध्‍यापकों के लिए डॉक्‍टर डी.एस. कोठारी शोध अनुदान शामिल हैं।

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, यूजीसी के अध्‍यक्ष जगदीश कुमार ने कहा कि देशभर में विश्‍वविद्यालयों में शोध के अनुकूल माहौल तैयार करने के लिए समय-समय पर शोध अनुदान देता रहा है। उन्‍होंने कहा कि यूजीसी ने इन सभी योजनाओं की समीक्षा के लिए एक समिति का गठन किया था और शोध और फेलोशिप योजनाओं पर अधिक ध्‍यान केन्द्रित किया गया। यूजीसी के अध्‍यक्ष ने बताया कि अब इन पांच योजनाओं की शुरूआत की गई है।

News & Image Source :  newsonair.gov.in

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here