यूपी उपचुनाव: सीएम योगी आज मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र में करेंगे प्रचार

0
13
यूपी उपचुनाव: सीएम योगी आज मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र में करेंगे प्रचार
Image Source : ANI

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज मिल्किपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करेंगे। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अब चुनावी मोड में आ गए हैं। प्रयागराज के महाकुंभ में डुबकी लगाने और कैबिनेट मीटिंग के अगले ही दिन सीएम योगी ने दिल्ली चुनावी जनसभा कर सत्ताधारी आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल को घेरा था। यूपी के सीएम योगी दिल्ली के बाद अब उत्तर प्रदेश के अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट के लिए चुनाव प्रचार में उतर रहे हैं। सीएम योगी आज हैरिंग्टनगंज ब्लॉक के पलिया मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे।

मिल्कीपुर उपचुनाव के लिए चुनाव कार्यक्रम का ऐलान होने और आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र में सीएम योगी की ये पहली जनसभा है। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के जिलाध्यक्ष अयोध्या संजीव सिंह ने कहा है कि सीएम योगी की जनसभा पहले आठ जनवरी को प्रस्तावित थी। पलिया मैदान में ही जनसभा का कार्यक्रम तब आदर्श आचार संहिता लागू हो जाने के कारण स्थगित करना पड़ा था। उन्होंने ये भी कहा कि सीएम योगी की इस जनसभा में मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र के हर बूथ से कार्यकर्ता और आम लोग शामिल होंगे। इससे पहले, सीएम योगी की जनसभा के लिए तैयारियों का प्रदेश के सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर और जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने निरीक्षण किया था। यूपी सरकार के दोनों मंत्रियों ने एक दिन पहले पलिया मैदान पहुंचकर टेंट, पार्किंग, आने-जाने के रास्ते, हेलीपैड, मंच और लोगों के बैठने की व्यवस्था का निरीक्षण किया था।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here