यूपी के 18 जिलों में 1370 गांव बाढ़ से प्रभावित, सीएम योगी करेंगे दौरा

0
221

उत्तर प्रदेश में भारी बारिश का कहर लगातार जारी है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, प्रदेश के करीबन आधा दर्जन जिले बाढ़ की चपेट में आ चुके हैं। बारिश के बाद हुए हादसों में 24 घंटों में लगभग 11 लोगों की मौत हो गई है। वहीं इस बीच सीएम योगी आदित्यनाथ एक्शन में आ गए हैं। वे आज बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच का दौरा करेंगे। देश के कई हिस्सों में अक्टूबर के महीने में भी बारिश से हाल बेहाल है। अक्टूबर में आसमान से ऐसी तबाही बरस रही है कि देश के ज्यादातर राज्य उसकी चपेट में आ गए हैं। मीडिया में आई खबर के अनुसार, उत्तर भारत से लेकर दक्षिण भारत तक और देश के पूर्वी हिस्से ले लेकर दक्षिणी हिस्से तक बारिश ऐसा कहर बरपा रही है कि अक्टूबर के महीने में जून-जुलाई और अगस्त जैसा मंजर नजर आने लगा है।

मीडिया से प्राप्त हुई जानकारी के आधार पर, इसी बीच मुख्यमंत्री कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, सीएम योगी आदित्यनाथ ने राज्य में अत्यधिक बारिश, बिजली गिरने और बारिश से जुड़ी अन्य घटनाओं में लोगों की मौत पर गहरा शोक जताया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों को तत्काल सहायता राशि देने का निर्देश दिया है। बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में राहत एवं बचाव कार्य हेतु आवश्यकतानुसार NDRF, SDRF तथा PAC की टीमें तैनात करने के निर्देश दिए गए हैं।

 

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here