मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, साइबर ठगों ने उत्तर प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार के नाम से फर्जी यू-ट्यूब चैनल और इंस्ट्राग्राम आईडी बना ली। इतना ही नहीं यू-ट्यूब चैनल और इंस्ट्राग्राम आईडी के माध्यम से जयपुर के अजमेर रोड पर हुए सड़क हादसे में पीड़ितों के मदद के लिए पैसा मांगा जा रहा था। अब इस मामले में डीजीपी की तरफ से सब इंस्पेक्टर गुलाम हुसैन ने साइबर थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, एफआईआर के मुताबिक साइबर ठगों ने डीजीपी प्रशांत कुमार के नाम से फर्जी इंस्टाग्राम एकाउंट बनाया है, जिसमें प्रशांत कुमार की फोटो लगाई गई है। इस एकाउंट से ठग जयपुर में हुए हादसे में घायल लोगों के लिए आर्थिक सहायता मांग रहे हैं। इसके लिए उन्होंने क्यूआर कोड भी जारी किया है। ठगों ने फर्जी यू-ट्यूब चैनल और वेबसाइट भी बनाई। साइबर ठगों ने डीजीपी के नाम से prashantk_dgp.up नाम से फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाई है, जिसमें उनकी फोटो भी लगी हुई है। वहीं फर्जी यू-ट्यूब चैनल Prashant Kumar IPS ( @Prashantk DGPup) नाम से चलाया जा रहा है, जिसका यूआरएल https:youtube.com/@prashantk_dgpups/VqaiEjR7qSfxz है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें