यूपी : फर्जी राशन कार्डधारकों की खैर नहीं, सीएम योगी के आदेश पर शुरू हुई रिकवरी

0
198

उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फर्जी राशनकार्ड के जरिए फ्री राशन लेने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। उन्होंने बुलडोज़र अभियान के बाद अब इस एक नई मुहिम की शुरूआत कर दी है, जिसके अन्तर्गत फर्जी राशनकार्ड के जरिए फ्री में राशन लेने वालों के खिलाफ कडी कार्रवाई की जाएगी।

उत्तर प्रदेश में फर्जी तरीके से राशन कार्ड बनवाकर गरीबों का हक छीनने वालों के खिलाफ सीएम योगी आदित्यनाथ काफी सख्त होते जा रहे हैं। उन्होंने पूरे प्रदेश में जिला प्रशासन को शासनादेश भेज कर अपात्र कार्ड धारकों के खिलाफ कार्यवाही करने को कहा इसके साथ ही फ्री में गेहूं चावल और खाद्य सामग्री लेने वाले अपात्र कार्ड धारको से रिकवरी भी किये जाने को कहा गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी अपात्र कार्ड धारकों को जल्द ही अपने राशन कार्ड सरेंडर करने की चेतावनी दी है। जिसको लेकर आदेश भी जारी कर दिए गए हैं।

वहीं मुख्यमंत्री के आदेश के बाद यूपी के मुजफ्फरनगर में जिला अधिकारी चंद्रभूषण सिंह ने जिला पूर्ति अधिकारी और सभी राशन डीलरों के साथ एक बैठक की जिसमें अपात्र कार्ड धारकों को राशन कार्ड सरेंडर करने के अलावा अपात्र कार्ड धारको की एक सूची बनाकर रिकवरी करने का आदेश दिया गया है। जैसे ही मुख्यमंत्री का आदेश जिला प्रशासन के पास पहुंचा तो उस पर उन्होंने तत्काल कार्यवाही शुरू कर दी और सैकड़ों की संख्या में अपात्र कार्ड धारकों की भीड़ हो गई जिसमें जिला पूर्ति अधिकारी के यहां सभी अपात्र राशन कार्ड वाले लोग सरेंडर करने पहुंच गए।

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here